कमल बिष्ट, कोटद्वार। बद्रीनाथ रोड़ स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम में सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था तन्वी द्वारा ऐतिहासिक नाटक महारथी का भव्य मंचन किया गया। जिसका शुभारंभ उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महारथी कर्ण के जीवन पर आधारित नाटक का भव्य मंचन देखकर कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत बड़े प्रभावित हुए, उन्होंने इस मौके पर इन लोक कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पहली बार पर्दे पर जिस प्रकार से अभिनय कर उनके द्वारा अपनी अमिट छाप छोड़ी गई है। वह निशब्द कर देने वाली है इस मंचन से एक बात तो तय हो गई है कि आने वाले समय में कोटद्वार पूरे देश में अभिनय करने वाले कलाकारों की भूमि के नाम से जाना जाएगा, इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत द्वारा तन्वी संस्था को 51000 रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर गौ सेवा आयोग के उपाध्याक्ष राजेंद्र अंथवाल, तन्वी संस्था की अध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा, महारथी कर्ण के डायरेक्टर प्रदीप भास्कर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रशिमी राणा, राजेंद्र जखमोला, रेणु कोटनाला, पूनम थपलियाल,आशा बलूनी,पूनम खंतवाल, ओएसडी कुलदीप रावत जनसंपर्क अधिकारी चंद्रप्रकाश नैथानी, कैप्टिन सेनि.गजेंद्र मोहन धस्माना, मीडिया प्रभारी धर्मवीर गुसाईं आदि मौजूद थे।