गैरसैण। गढ़वाल सांसद का गढ़वाल भ्रमण के दौरान गैरसैंण पहुंचने पर भाजपाइयों और आम जनता ने उनका फूल मालाओं और ढोल धमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया ।गैरसैण पहुंचने पर उन्होंने रामलीला मैदान में आयोजित सरस्वती विद्या मंदिर के वार्षिकोत्सव और पीजी कॉलेज के दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत की ।वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने गढ़वाली जागर ,पांडव नृत्य ,असमिया बिहू नृत्य, गुजराती डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
इस मौके पर सांसद ने परीक्षा में विशेष अंक प्राप्त करने और खेलों में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है विश्व में तिरंगे का सम्मान बढ़ा है ।शिक्षा के जगत में मैकाले की नीतियों से हटकर भारत नई शिक्षा नीति के साथ आगे बढ़ रहा है ।कहा कि उन्होंने दूरसंचार के क्षेत्र में गढ़वाल के तमाम स्थानों पर टावर लगवाने और पीएमजीएसवाई ,एन एच के तहत सड़कों के निर्माण और सुधारी करण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं ,कहा कि आज भाजपा की सरकार ने गरीबों का भोजन मोटा अनाज को अमीरों की थाली तक पहुंचाने का कार्य किया है उन्होंने विधायक अनिल नौटियाल ,थराली के विधायक भोपाल राम की ओर से किए गए विकास कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगा सिंह पवार व संचालन खंडसंचालक दिगंबर गैड़ी ने किया। इस मौके पर चमोली भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश मैखुरी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष महावीर रावत ब्लॉक अध्यक्ष हीरा सिंह फनियाल, ब्लाक प्रमुख शशि सौरियाल, प्रधानाचार्य दिनेश उनियाल, पीजी कॉलेज के प्राचार्य केएन बरमोला,संजय रावत विनोद नेगी रामचंद्र गौड़ आगरा के विधायक मौजूद रहे।