पौड़ी: उत्तराखंड में गुलदार की दहशत जारी है। कल कीर्तिनगर के धारी गांव की एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया। सूचना के मुताबिक, महिला कल्पेश्वरी देवी पत्नी स्व. रमेश पांडे गुरूवार को घास लेने जंगल गई थी। देर साम तक जब वह घर नहीं लौटी तो खोजबीन की गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने सर्च अभियान चलाया, इस दौरान लोगों को महिला की चप्पल मिली, जिससे ये पक्का हो गया कि महिला जंगली जानवर का शिकार बन गई होगी।
रात लगभग नौ बजे जंगल में महिला का अधखाया शव मिल गया। महिला के पति की मौत पहले ही हो चुकी है और अब छोटे-छोटे तीन बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गई। माना जा रहा है भरदार में महिला का शिकार करने वाला गुलदार ही इस घटना को अंजाम दिया होगा ।
घटना के बाद ग्रमीणों में भारी गुस्सा है। लोगों का मानना है कि जनप्रतिनिधि भी सोये हुए हैं कुछ तो करो गुलदार को मरवाओ। कब से यह गुलदार लोगों के जान पर भारी पड़ा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इन दुखद घटनाओं के बारे में मन को बहुत पीड़ा होती है पहाड़ियों की किस्मत पर दुःख ही दुःख लिखें हैं। आज सारे उत्तराखंड में दहशत का माहौल बना हुआ है गुलदार कब किसको मौत के घाट उतार दे पता नहीं।
आपको बता दें कि गुलदार ने 6 नवंबर 2019 को जखोली ब्लॉक का सतनी गांव में 54 वर्षीय व्यक्ति को मारा। 8 नवंबर 2019 को जखोली ब्लॉक के बांसी गांव में 35 वर्षीय महिला को मारा। 6 दिसंबर 2019 को जखोली ब्लॉक के पपडासू गांव में 50 वर्षीय महिला को मारा। और अब 9 जनवरी 2020 को धारी गांव की 45 वर्षीय महिला को मार डाला, इन घटनाओं के बाद भी गुलदार को नहीं पकड़ पाना चिंता का विषय है।