उत्तराखंड में गुलदार की दहशत से लोग सहमे हुए हैं दो दिन पहले टिहरी जिले में एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। इसके बाद अब पिथौरागढ़ में कनालीछीना के सतगढ़ गांव में तेंदुए ने महिला पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।
बागेश्वर जिले की रहने वाली राधा देवी इन दिनों अपने मायके पिथौरागढ़ सतगढ़ आई हुई थी । दोपहर चार बजे खेत लकड़ी ली गई थी तभी घात लगाएं बैठे तेंदुए ने राधा देवी पर हमला कर दिया। राधा के चिल्लाने पर ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ भाग निकला।
108 वाहन की मदद से जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है। गुलदार के हमले के बाद गाँव में दहशत का माहौल है, ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित महिला को मुआवजा देने की मांग की है।