रिपोर्ट – जसपाल राणा
टिहरी में 12 साल के किशोर को गुलदार ने बनाया निवाला, गुलदार के हमलों में प्रदेश भर में एक ही हफ़्ते में मारे जा चुके हैं तीन नौनिहाल। पौड़ी, अल्मोड़ा के बाद अब टिहरी गढ़वाल के बालगंगा रेंज से गुलदार के हमले में नौनिहाल के मारे जाने की दुख भरी घटना सामने आ रही है।
अर्णव चंद उम्र 12 वर्ष पुत्र रणवीर चंद रमोला अपने घर अल्दी से 500 मीटर की दूरी पर अपने गांव मयकोट में खेलने अपने दोस्तों के साथ गया था। साय 5:00 बजे के करीब मयकोट से अलदी अपने घर आते समय रास्ते में दिन में ही आदमखोर गुलदार ने हमला कर अपना निवाला बना दिया। सांय होते ही घर में जब अर्णव चंद की ढूंढ हुई तो पता चला अर्णव चंद कहीं लापता हो गया है। इसकी सूचना गांव में आग की तरह फैल गई तुरंत इसकी सूचना थाने घनसाली को दी गई।वही बालगंगा रेंजर प्रदीप चौहान ने बताया है कि घनसाली से सूचना मिली है कि ग्राम सभा मयकोट से 5:00 बजे से अर्णव चंद लापता है। जिस पर वन विभाग बालगंगा रेंज, राजस्व विभाग, थाना घनसाली एवं ग्रामीणों के सहयोग से संयुक्त अभियान चलाकर रात्रि 2:30 रात्रि करीब अर्णव चंद को गाँव से 500 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में आदमखोर गुलदार से हमले का शिकार हुए मृत पाया गया। जिसमें की अर्णव के शव को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी ले जाया गया।
अर्णव चंद 2 भाई एवं एक बहन के साथ सबसे छोटा भाई था। जबकि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केमरिया सौड में कक्षा 6 का छात्र था। वहीं बालगंगा रेंजर प्रदीप चौहान ने बताया है कि क्यूआरटी की टीम पिंजरे सहित मौके पर बुला ली गई है ,साथ ही शूटर गंभीर सिंह भंडारी से बातचीत हो गई है। आदेश मिलते ही आदमखोर गुलदार को मारने की तैयारी लगभग तय हो चुकी है।
ReplyForward
|