रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग: हम आपको जनपद रुद्रप्रयाग के बेलनी-पोखरी मार्ग पर रात्रि मे बीच सड़क पर बेखोप घूमता गुलदार की तस्वीरें दिखा रहे हैं,जहाँ पर यह गुलदार घूम रहा है इसी जगह पर भारत कन्स्ट्रेकशन कम्पनी द्वारा टनल का निर्माण कार्य भी चल रहा है।हालाँकि इस सड़क पर आय दिन किसी ना किसी को गुलदार दिखते रहते हैं,फिर भी सतर्क रहना जरूरी है, समय कब ओर किसके ऊपर ये गुलदार हमला कर दे,यह कहना भी खतरे से कम नही है. सतर्क रहे सावधानी से चले.