फोटो-01- मारवाडी मे बीआरओ कर्मियांे व पारिवारिक जनो का आर्शीवचन देते मुख्य पुजारी श्री रावल व धर्माधिकारी।
02-जोशीमठ पंहुची आद्य गुरू शंकराचार्य की पवित्र गददी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की पवित्र गददी नृसिंह मंन्दिर परिसर मे स्थित शंकराचार्य गददी स्थल पर विराजित हुई। मुख्य पुजारी श्री रावल व पवित्र गददी का जोशीमठ पंहुचने पर मठांगण मे हुआ भब्य स्वागत।
भगवान बदरीविशाल के कपाट बन्द होने के तीसरे दिवस श्री बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी श्री रावल ईश्वर प्रसाद नंम्बूदरी आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की पवित्र गददी के साथ पांडुकेश्वर से जोशीमठ पंहुचे। यहॉ पंहुचने पर देवपुजाई समिति जोशीमठ एंव स्थानीय श्रद्धालुओ ने पवित्र गददी व श्री रावल का नृसिंह मंन्दिर मठांगण मे भब्य स्वागत किया।
मुख्य पुजारी श्री रावल, धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी द्वय आचार्य सत्य प्रसद चमोला व राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भटट व पीठ पुरोहित पंडित हितेश सती ने भगवान नृसिंह, वासुदेव मंन्दिर नव दुर्गा मंन्दिर व राजराजेश्वरी मंन्दिरो मे विधिवत पूजा/अर्चना के बाद पवित्र गददी मे शंकराचार्य गददी स्थल मे सुशोभित किया।
इस दौरान देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, मंन्दिर अधिकारी राजेन्द्र सिह चौहान,मीडिया प्रभारी डा0 हरीश गौड, नृंिसंह मंन्दिर प्रभारी संदीप कपरूवाण, दफेदार कृपाल सनवाल, के अलावा अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
जोशीमठ मठांगण पंहुचने से पूर्व मुख्य पुजारी श्री रावल ने प्रथम प्रयाग विष्णु प्रयाग स्थित भगवान विष्णु के मंन्दिर मे पूजा/अर्चना की। इसके उपरांन्त बीआरओ की 21टास्क फोर्स मुख्यालय मारवाडी मे मुख्य पुजारी श्री रावल व अन्य पदाधिकारियों का बीआरओ की ओर से स्वागत किया गया। यहॉ मुख्य पुजारी श्री रावल व धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने बीआरओ परिवार को आर्शीवचन दिए। इस दौरान 21टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल मनीष कपिल व अन्य अधिकारी,अधीनस्थ अधिकारी, जवान व उनके परिवार मौजद थे।