हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल।
ग्वालदम-देवाल-वांण-तपोवन जनरल स्टाफ सड़क को बीआरओ को हस्तांतरित करने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के संयोजक मंडल की एक बैठक विकास खंड कार्यालय देवाल में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 7 से 9 दिसम्बर को सवाड़ गांव में आयोजित होने वाले अमर शहीद सैनिक मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 7 दिसंबर को मेले के उद्घाटन का कार्यक्रम प्रस्तावित है।इस मौके पर सड़क के संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल सीएम से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपेंगे।
जिसमें सड़क संघर्ष समिति के सदस्यों के सदस्य ग्वालदम-देवाल-वाण-तपोवन सड़क को शीघ्र बीआरओ में हस्तांतरित करने के लिए मांग उठाएगा। इसके अलावा बैठक में क्षेत्रीय विधायक भूपाल राम टम्टा से भी अपने मांग पत्र में ग्वालदम-तपोवन को डीजीबीआर को सौंपने की मांग प्रमुखता से उठानें की मांग की गई है।बैठक में कहा गया कि बीआरओ को सड़क हस्तांतरित करने से पूरे पिंडर क्षेत्र को भारी लाभ मिलेगा मुख्यमंत्री के द्वारा बीआरओ को सड़क सौंपने की घोषणा सवाड़ के मंच से नही किए जाने की स्थिति में 9 दिसम्बर से प्रस्तावित जन आंदोलन की घोषणा के तहत आंदोलन शुरू कर दिया जिएगा।
बैठक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल के उच्चीकरण करने की भी मांग उठाई इस बैठक। में पूर्व छात्र नेता महावीर बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, व्यापार संघ के जिला महामंत्री केडी मिश्रा, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर फर्स्वाण, सवाड़ मेला समिति के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, पूर्व डिप्टी रेंजर ने त्रिलोक सिंह बिष्ट, किशोर घुनियाल, धर्मेंद्र बिष्ट, प्रधान नरेंद्र सिंह, प्रकाश राम, महिपाल सिंह,दिनेश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए ।











