थराली से हरेंद्र बिष्ट।
ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर सड़क 8 दिनों के बाद बुधवार की देर सांय यातायात के लिए खुल गया हैं। जिससे देवाल सहित थराली ब्लाक के तमाम भागों को कुमाऊं क्षेत्र से आने.जाने वाले यात्रियों एवं हल्द्वानी मंडी से आने वाले बड़े वाहनों चालकों ने राहत की सांस ली हैं। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता सतवीर सिंह यादव के अनुसार अभी भी सड़क के किमी 3 में मलुवाए बोल्डर गिर रहें हैं जिन्हें देखते हुए यहां पर एक जेसीबी मशीन तैनात की गई हैं।












