फोटो-हंस फाउंडेशन के सहयोग कोविड संक्रमण से बचाव हेतु उपकरण वितरित करते हुए।
कमल बिष्ट।
लैंसडौन। पौड़ी जनपद के लैंसडौन क्षेत्र में कोविड संक्रमण से बचाव के लिए मानव सेवा हेतु प्रेरणास्रोत पूज्य माताश्री मंगला व आदरणीय भोले जी महाराज के आशीर्वाद स्वरूप हंस फाउंडेशन के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयहरीखाल, कैंट हॉस्पिटल लैंसडौन, थाना लैंसडौन में मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सिमीटर, थर्मामीटर, स्टीमर का वितरण किया गया।
सभी लोगों ने माता मंगला जी व हंस फाउंडेशन के इस अतुलनीय सहयोग के लिए धन्यवाद किया। श्रीमती ज्योति रौतेला ने व्यक्तिगत रूप से भी माताश्री मंगला जी व भोले जी महाराज जी का हार्दिक धन्यवाद देते उन्हें मानवजगत के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि इस कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के समय में आप मानवता का सच्चा धर्म निभा रहे हैं। इस अवसर पर शशि बिष्टए सौरव नेगीए महिपाल रावतए गौरव पुंडीरए दानिश आदि कई लोग मौजूद रहे।












