फोटो–लंगसी ग्राम पंचायत में आयेाजित चिकित्सा शिविर में रोगियों का परीक्षण करते बरिष्ठ चिकित्सक डा0भंडारी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। लंगसी ग्राम पंचायत में आयेाजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर। करीब 250 विभिन्न रोगियों का परीक्षण कर निशुल्क दवाईयांे का वितरण किया गया।
क्ेदार सिंह मेमोरियल गंगेश क्लीनिक,ब्रजराज क्लीनिक तथा गंगोत्रा डंेटल क्लीनिक के संयुक्त तत्वाधान मे चिकित्सक विहीन सीमांत विकास ख्ंाड जोशीमठ के अनेक दूरस्थ क्षेेत्रों मे चिकित्सा शिविरो का आयेाजन कर ग्रामीणों को निशुल्क दवाईयाॅ व रोगो से बचने के उपाय सुझाए जा रहे है। सुदूरवर्ती क्षेत्र उर्गम, लाता के साथ ही बडागाॅव मे इससे पूर्व स्वास्थ्य शिविरो को आयेाजन किया जा चुका है। क्षेत्र के बरिष्ठ चिकित्सक डा0सुर्दशन सिंह भंडारी की पहल पर शुरू हए इस स्वास्थ्य शिविर को लेकर लोगो मे भी उत्साह है। और लोग अपने गाॅव के नजदीक ही स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाईयाॅ प्राप्त कर रहे।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो की कडी मे शुक्रवार को ग्राम पंचायत लंगसी मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर मे लंगसी ग्राम पचंायत के अलावा पगनौ, तपौण व द्वींग ग्रामो के ग्रामीण भी बडी संख्या मे पंहुचे थे। बरिष्ठ चिकित्स डा0भंडारी, सर्जन डा0 राजीव गर्ग ने करीब 150रोगियो का परीक्षण किया जबकि दंत चिकित्सक डा0विनोद पुंडीन ने करीब 100दंत रोगियो का परीक्षण कर उन्है निशुल्क दवाईयाॅ वितररित की। शिविर के द्वौरान विशेषज्ञों द्वारा रक्त की जाॅच भी की गई। चिकित्सको द्वारा वर्षा ऋतु के दौरान होने वाली बीमारियों से बचने के उपाय सुझाए गए।
लंगसी के पूर्व प्रधान मातबर ंिसह रावत, द्वींग के पूर्व प्रधान हयाद सिंह बुटोला, सामाजिक कार्यकर्ता अजीत पाल सिंह रावत व सत्य प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिकाएं रेखा व कुसुम सहित अनेक लेागो ने शिविर अपना सहयोग दिया।
लंगसी के पूर्व प्रधान मातबर सिंह ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविरो के आयोजनों को चिकित्सक विहीन पैनंखडा के लिए एक बडी सौगात बताते हुए सभी चिकित्सको से इस प्रकार के शिविरो की निरंतरता बनाए रखने का आग्रह किया ताकि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो के गरीबो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।











