डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज में शहीद सैनिकों की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 250 से अधिक छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां और परामर्श प्रदान किया गया।
शनिवार को विजय दिवस एवं प्रतिभा दिवस के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छात्राओं ने देश के वीर सैनिकों के लिए राखियाँ तैयार की। इसके अलावा आर्ट एंड क्राफ्ट, स्वच्छता अभियान और करियर गाइडेंस जैसी गतिविधियों के माध्यम से भी अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व विद्यालय में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण स्मरण किया गया। कार्यक्रम में छात्रा वर्तिका और जिया सहित शिक्षकों ओमप्रकाश काला व राधा गुप्ता ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि कारगिल विजय दिवस उन शहीदों को स्मरण करने का दिन है जिन्होंने भारत माता की गरिमा को बनाए रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। एनसीसी कैप्टन आलोक जोशी, लेफ्टिनेंट रत्नेश द्विवेदी, हिंदी विभागाध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने कारगिल विजय दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस मौके पर शिक्षक भुवनेश वर्मा, साक्षी सुंदरियाल, पूजा जोशी, सुदेश सहगल, चारू वर्मा, किरण बिष्ट, रानू शर्मा, अर्चना पाल, हिमांशु कश्यप, श्यामानंद, अनीता बलोदी, डॉ. डीके नागर, डॉ. अनिमेष शुक्ला, डॉ. माही, रमेश गोस्वामी, गायत्री बलोदी, कोमल वर्मा आदि उपस्थित रहे।