फोटो-
-चिकित्सा शिविर मे रोगी का परीक्षण करते बरिष्ठ चिकित्सक डा0 भंडारी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। उर्गम घाटी में आयेाजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में रोगियों का परीक्षण व निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया।
केदार सिंह भंडारी मेमोरियल द्वारा क्षेत्र के ख्याति प्राप्त बरिष्ठ चिकित्सक डा0 सुदर्शन सिंह भंडारी की पहल पर पंच बदरी व पंच केदारों की भूमि उर्गम के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे आयोजित इस चिकित्सा शिविर मे करीब दो सौ से अधिक रोगियो का परीक्षण किया गया। महिला रोग विशेषज्ञ व ंदत चिकित्सक ने भी बडी संख्या मे मरीजो का उपचार व दवाईयाॅ दी।
उर्गम घाटी मे आयेाजित इस चिकित्सा शिविर मे डा0सुर्दशन सिंह भंडारी के अलावा सर्जन डा0 राजीव गर्ग, दंत चिकित्सक डा0 विनोद पुंडीर, महिला रोग विशेषज्ञ डा0कनक गर्ग के अलावा लैब टैक्नीशियन चंद्रशेखर, चिकित्सा कर्मी समर शेख व दीपक विष्ट आदि मौजूद थे।
उर्गम मे आयोजित इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयेाजन पर उर्गम के प्रधान हरीश परमार, ल्यारी-थैणा की प्रधान नर्बदा देवी, देवग्राम की प्रधान पूर्णी देवी सहित घाटी के ग्रामीण ने खुशी जाहिर करते हुए समय-समय पर इस प्रकार के शिविरो के आयोजन किए जाने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि डा0सुदर्शन सिंह भंडारी वर्षो से जोशीमठ मे प्राइवेट क्लीनिक के माध्यम से लोगो को अपनी सेवाए दे रहे है। और पूर्व मे भी इनके द्वारा प्रख्ंाड के दूरस्थ क्षेत्रो मे चिकित्सा शिविरो का आयोजन किया जाता रहा है। डा0 भंडारी ने कहा कि अब उन्है बरिष्ठ चिकित्सको व विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम मिल गई है। और समय-समय पर वे पूरी टीम के सहयोग से दूरस्थ ग्रामीण अंचलो मे चिकित्सा शिविरो के माध्यम से लोगो को सेवाए देते रहेगे।