रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग व रेडक्रॉस समिति द्वारा संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में रक्त जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने इस अभिनव पहल के लिए रेडक्रॉस व स्वास्थ्य विभाग की सराहना करते हुए कहा कि निकट भविष्य में इससे जनपद को निश्चित ही लाभ होगा। इसके साथ ही उन्होंने जांच हेतु आयोजित शिविर में ब्लड डोनेट किया व कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी।
मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर रेडक्रॉस के सभी पदाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की ब्लड जांच हेतु इस तरह के शिविर वास्तव में समाज के हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पहले चरण में जनपद के समस्त राजकीय महाविद्यालयों में चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की शुरुआत आज संस्कृत महाविद्यालय से की गई है। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग को हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान रेडक्रॉस सोसायटी रुद्रप्रयाग के अध्यक्ष दीपराज बंगारी ने कहा कि आपदा के दृष्टिगत हमारा जनपद बेहद संवेदनशील है।यहां स्वास्थ्य, आपदा अन्य कारणों से होने वाली घटनाओं में ब्लड की आवश्यकता होती है, जिसकी समय पर उपलब्धता नहीं हो पाती है। इसी के दृष्टिगत रेडक्रॉस द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जनपद में ब्लड जांच शिविर/डोनेट कार्यक्रम चलाया जा रहा है ताकि समय पर जरूरतमंद को ब्लड उपलब्ध कराया जा सके।उन्होंने कहा कि ऐसी पहल करने वाला हमारा जनपद देश का पहला जनपद है।साथ ही प्रशासन द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भानूप्रकाश देवली ने उपस्थित मुख्य अतिथियों का अभिनंदन करते हुए रुद्रप्रयाग के इतिहासएसंस्कृत महाविद्यालय की स्थापना, महाविद्यालय में संचालित हो रही कक्षाओं का विवरण आदि की विस्तार से जानकारी दी।वहीं रेडक्रॉस के पदाधिकारियों द्वारा रेडक्रॉस समिति द्वारा कोरोना काल में स्वास्थ्य, आपदा आदि क्षेत्रों में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का सफल संचालन किशन रावत ने किया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉण्बीण्केण्शुक्लाएमुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरीए प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयागएजिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवारए पैथोलॉजिस्ट डॉण्बीण्एसण्बिष्टएडॉण् निकिताएप्रियंका पुरोहितएअनामिका पुरोहितएराज्य प्रतिनिधि रेडक्रॉस समिति मुंशी चैमवालएसतेंद्र भंडारीए कोषाध्यक्ष अनूप सेमवालएतहसील प्रभारी देवेंद्र खत्रीएकोटेश्वर महंत शिवानंद गिरिएसंस्कृत महाविद्यालय अध्यक्ष महंत धर्मानंद महाराज सहित विद्यालय प्रबंधन व बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।