थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले एक माह से भी अधिक समय बाद गुरुवार को पिंडर घाटी में हुई झमाझम बारिश के कारण जहा एक ओर पड़ रही बेतहाशा गर्मी से लोगों को काफी अधिक राहत मिलती हैं, वही दूसरी ओर पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से सुलग रहे जंगलों में वनाग्नि पूरी तरह से बुझ गई हैं जिससे वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है।
पिछले मार्च माह के पहले पखवाड़े से पिंडर क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बारिश नही आई थी। हालांकि इस दौरान ऊंचाई पर बसें गांवों में एकएदो बार बारिश हुई थी। किंतु घाटी वाले क्षेत्रों में एक माह से अधिक के लंबे समयांतराल के बाद आज हुईं झमाझम बारिश के कारण पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी पर ब्रेक लगा दिया हैं। दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुई बारिश के कारण पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से सुलग रहे जंगलों की दवानल पूरी तरह से बुझ गई है।
आज हुईं बारिश से ऊंचाई पर तैयार होने वाले जौ, गेहूं, मसूर की अच्छी फसलों के साथ ही धान की बुआई पर अच्छा प्रभाव पड़ने की अपेक्षा में किसानों के चेहरे खिल उठे हैं।