फोटो.वांण गांव में बर्फबारी के बीच चुनाव प्रचार करते कांग्रेस प्रत्याशी।
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
अब जबकि इस राज्य में विधानसभा चुनाव के मतदान में मात्र 11 दिन ही शेष रह गए हैं, ऐसे में मौसम की बेरुखी ने पार्टी के उम्मीदवारों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के भारी ठंड के बावजूद भी पसीने निकल रहे हैं। इस क्षेत्र में भारी हिमपात एवं बारिश के बावजूद भी उम्मीदवार गांव.गांव जा कर प्रचार करने के लिए मजबूर बने हुए हैं।
पिछले 11 घंटों से पिंडर के 2 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित गांवों में लगातार बर्फबारी का सिलसिला जारी हैं, जबकि निचले क्षेत्रों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इसी बर्फबारी के बीच कांग्रेस के उम्मीदवार प्रो जीत राम वांण, कुलिंग, लोहाजंग, मंदोली आदि क्षेत्रों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार में जुटे रहे, जबकि भाजपा के उम्मीदवार भूपाल राम टम्टा भी भारी बारिश के बीच भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी तरह से अन्य पार्टियों के उम्मीदवार एवं नेता बर्फबारी एवं बारिश की परवाह किए बगैर प्रचार में जुटे हुए हैं।
एक तरह से भारी बर्फबारी एवं बारिश के बावजूद उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं के पसीने छूटे हुए हैं। सभी का प्रयास है कि कम समय में अधिक से अधिक मतदाताओं के बीच पहुंच कर अपने बात रखते हुए अपने पक्ष में माहौल तैयार किया जा सके।