प्रकाश कपरूवाण
चमोली। जिले के घाट क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने से क्षेत्र के 3 अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों के मरने, कई मकालों के क्षतिग्रत होने का समाचार है और तीन लोगों के एक क्षतिग्रस्त मकान के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एसडीआरएफ, राजस्व, आपदा की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हैं।
बांजबगड में 01 मकान में मां और बेटी दब गयी थी। जिसमें रूपा देवी पत्नी अबल सिंह, कु0 चंदा पुत्री अब्बल सिंह शामिल हैं और इनके शव बरामद कर लिये गये हैं।
क्षेत्र के आली गांव में मकान टूटने से 21 वर्षीय कु0 नौरती पुत्री नौनू की मौत हुई है। इसका भी शव बरामद किया गया है।
क्षेत्र के ही एक ग्राम लाखी में भी एक भवन में 03 व्यक्तियों के दबे होने की आशंका की सूचना प्राप्त हुई है टीम एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में पशु हानि की सूचना भी प्राप्त हुई है। घटना का कारण अतिवृष्टि एवम बिजली गिरना बताया गया है।