थराली से हरेंद्र बिष्ट।
मानसून की दस्तक के बाद अब प्रशासन की तैयारी और 18 जून को आई भारी बारिश से मची तबाही में नुकसान की स्थिति को लेकर देवाल विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने लोनिवि,पीएमजीएसवाई,जल संस्थान,जल निगम,वन विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की। जिसमें आपदा को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए।
देवाल ब्लाक सभागार में आयोजित विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की बैठक में थराली-देवाल-मंदोली मोटर सड़क में पड़े गड्डों को भरें जाने,बंद पड़े स्कवरों को खोलने के साथ ही बंद पड़ी नालियों को दुरुस्त करने के साथ ही ग्वालदम-नंदकेशरी,ओडर लग्गा पलबरा सड़कों को दुरुस्त किए जाने,पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन सवाड मोटर सड़क,खेता-तोर्ती-रामपुर,सरकोट-देवसारी,हाटकल्याणी-बेराधार,कोटेड़ा-मोपाटा सड़कों पर डंपिंग जोन ना बनने के कारण भूस्खलन का खतरा बढ़ने, सड़क के कारण पेयजल एवं बिजली लाइनों को पहुंची क्षति पर विभागीय अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों ने आड़े हाथों लिया।
इसके साथ ही देवाल-खेता-मानमती मोटरमार्ग पर हो रहे डामरीकरण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए। बैठक में जल संस्थान को देवाल बाजार में पेयजल की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए जिस पर जल संस्थान के अधिकारियों ने देवाल बाजार में अलग-अलग गांवो में स्रोत से 2 -2 घंटे पेयजल आपूर्ति बहाल करने की बात कही इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने जल निगम के अधिकारियों को जल जीवन मिशन योजना में पेयजल लाइन को दुरस्त करने और पानी की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग को घेरते हुए देवाल के गांवो में बिजली के लटके खंभो को सीधा करने के साथ ही झूलते तारो को दुरस्त करने की मांग की।
इसके अलावा 33 केवी नंदकेशरी में पुराने हो चुके पैनलों को बदलने की भी मांग उठाई गई। बैठक में सिंचाई विभाग से बुस्तरा,उणीबगड़ ,ओडर,लिगड़ी,हरमल, जैनबिष्ट,तलौर,पदमल्ला आदि गांवों में पिंडर नदी के कारण हो रहे में भूमि कटाव को रोकें जाने के लिए,बाढ़ सुरक्षा कार्यो में तेजी लाने की बात कही।इस मौके पर सिंचाई विभाग थराली के अधिशासी अभियंता अनुप कुमार डियोड़ी,सहायक अभियंता राजकुमार, लोनिवि थराली के सहायक अभियंता सुभाष चन्द्रा,जल संस्थान कर्णप्रयाग के एई यशपाल सिंह बिष्ट,पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के एई सचिन कुमार, कनिष्ठ अभियंता प्रदीप पवांर, विद्युत विभाग के एसडीओ अतुल कुमार,जल निगम के कनिष्ठ अभियंता हेमंत कुमार,वन विभाग के रेंजर त्रिलोक सिंह बिष्ट आदि के साथ ही प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट, कनिष्ठ प्रमुख हीरा सिंह परिहार, पिंडारी संघर्ष समिति के अध्यक्ष युवराज सिंह बसेड़ा, प्रधान अरविंद भंडारी, सुनीता तिवाड़ी,उर्वी दत्त जोशी, मनोज कुमार,हुक्कम सिंह,अंसी देवी, कुंवर सिंह गड़िया,क्षेपंस पूजा देवी,नीमा देवी, पूर्व प्रमुख नंदा देवी,दीपा जोशी आदि मौजूद रहे।