10 जुलाई को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए गांव गांव जाकर किया प्रचार प्रसार अल्मोड़ा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के निर्देशानुसार पीएलबी गणेश पांडे व बसंत कांडपाल द्वारा गांव गांव जाकर पंपलेट पोस्टर के माध्यम से ग्राम बाराकुना मैं आगामी 10 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। जिसमे लोगो को लोक अदालत की पूर्ण जानकारी दी गयी व ऐसे मामले सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किये जाते है, जिसकी जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया गया तथा विधिक सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय नंबर -05962-231105 पर भी संपर्क कर सकते है।