फोटो–संजीवनी शिखर औली मे अंखड रामायण पाठ की समाप्ति पर हवन करते हएु श्रद्धालु ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। अंखड रामायण पाठ की समाप्ति व यज्ञ के उपरांत दो दिवसीय हनुमद दर्शन मेले का समापन हुआ।
यहाॅ संजीवनी शिखर औली मे पौराणिक हनुमान मंदिर मे प्रतिवर्ष हनुमान जयंती पर हनुमद दर्शन मेले का आयोजन किया जाता हैं। इस वर्ष भी चैत्र शुक्ल पुर्णिमा के अवसर पर हनुमान मंदिर औली मे अख्ंाड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ। जो शनिवार को दुपहर तक चला। इस धार्मिक आयोजन मे पूरे क्षेत्रवासियों ने बढचढ कर भाग लिया। दूसरे दिवस अंखड रामायण पाठ की समाप्ति पर यज्ञ व हवन का आयोजन किया गया।
पंडित आशीष सती, व बदरीनाथ के अपर धर्माधिकारी आचार्य सत्य प्रसाद चमोला ने हवन व यज्ञ की क्रियाए संपादित कराई।
इस मौके पर हनुमान ंमंदिर के पुजारी पंडित नागेन्द्र सकलानी के अलावा नरोत्तम प्रसाद सकलानी,,पूर्व सभासद राजेन्द्र प्रसाद सकलानी व बीना सकलानी, हरि प्रसाद सकलानी, उमेश सती,, गोविद प्रसाद कुकरेती, अनिल सकलानी सहित रविग्राम, गोंरग, पोखरी, जोशीमठ, सिंहधार औली, परसारी क्षेत्र से बडी संख्या मे हनुमान भक्त औली पंहुचे थे।
गौरतलब है कि क्षेत्र के प्रख्यात शिक्षाविद व लेखक पंडित महाबीर प्रसाद सकलानी के प्रयासों से औली के संजीवनी शिखिर मे हनुमद दर्शन मेले का शुभारंभ हुआ था। जो निंरतर जारी है। हनुमान मंदिर न्यास व स्व0 महाबीर प्रसाद सकलानी के ही प्रयासों से मंदिर को भब्य रूप दिया गया। जो आज एक प्रसिद्ध तीर्थ के रूप मे विख्यात है। औली आने वाले पर्यटक भी संजीवनी शिखर पंहुचकर हनुमान जी के दर्शन कर ही लौटते है।