सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
“अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता सप्ताह” ( 22 जून से 28 जून 2021) अवधि में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा रुद्रप्रयाग में निवासरत छात्र छात्राओं हेतु ऑनलाइन चित्रकारी, पोस्टर,वीडियो संदेश, स्लोगन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
इस प्रतियोगिता में कुल 84 छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते हुए अपनी रचनाएं जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया सेल के व्हाट्सएप नंबर 9410303070 पर उपलब्ध कराई गई थी। सभी प्रविष्टियों का पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा स्वयं अवलोकन कर मूल्यांकन करते हुए विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान निकाला गया।कक्षा 11 एवं 12 वर्ग में कु0 पायल वर्मा प्रथम, कुमारी सोनम डिमरी द्वितीय, तथा पीयूष रावत तृतीय रहे।

कक्षा 9 एवं 10 वर्ग में परी प्रथम तथा तनिशा भण्डारी द्वितीय रहे। कक्षा 3 से 5 वर्ग में कु0 अनुष्का नेगी प्रथम व कु0 शगुन रावत द्वितीय रहे। वीडियो संदेश के अंतर्गत एलकेजी और केजी वर्ग की दो छोटी बच्चियां कु0 अन्तरा और कुमारी नविशा प्रथम रहे।इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री आयुष अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किए गए।इसके अतिरिक्त उपवा के तत्वाधान में पूर्व में आयोजित हुई प्रतियोगिता के 15 प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
बच्चों द्वारा उपलब्ध कराई गई रचनाओं को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी आगामी ड्रग्स जागरूकता पखवाड़ा अवधि में प्रसारित किया जाएगा।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आयोजित कराई गई इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को ड्रग्स के सम्बन्ध में जागरूक करना रहा है, क्योंकि आज के छात्र ही देश का भविष्य तय करते हैं। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार की ओर से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की जाती हैं।