सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग: अर्थ एवं सांख्यिकीय कार्यालय में राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस के अवसर पर विभिन्न विषयों को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रो.पी.सी. महालनोबिस को याद करते हुए सांख्यिकीय के क्षेत्र में उनके द्वारा दिए गए योगदान की सराहना की गई।
अर्थ एवं संख्याधिकारी शशिकांत गिरि ने बताया कि राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस, सामाजिक,आर्थिक योजना और नीति निर्माण में सांख्यिकीय की भूमिका के बारे में युवाओं में जागरुकता बढ़ाने के लिए भी मनाया जाता है। बताया कि सतत् विकास लक्ष्य-2 भूख को समाप्त करना, खाद्य सुरक्षा प्रदान करना और पोषण में सुधार करते हुए सतत् कृषि को बढ़ावा देना विषय पर एक गोष्ठी आयोजित की गई। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को साथ मिलकर अपने आसपास व देश के लिए प्रयास करना चाहिए। जिससे देश में भूखमरी समाप्त हो सके। साथ ही खाद्य सुरक्षा व पोषण में भी सुधार होगा।
इस अवसर पर अपर सांख्यिकीय अधिकारी सतेंद्र कुमार सैनी, राजेंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह रौथाण सहित समस्त कर्मचारी मौजूद थे।