सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक एवं भाजपा नेत्री शैलारानी रावत ने कहा कि आज देश.प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को सैदव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री एक ईमानदार नेता के रूप में कार्य कर रहे हैं।मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास की ओर बढ़ता जा रहा है।
आज रुद्रप्रयाग के मोनाल होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व विधायक शैला रानी रावत ने कहा कि मैं तीन साल से बीमार थी, इसलिए सक्रिय राजनीति और मीडिया से दूर रही। अब धीरे.धीरे स्वस्थ हुई हूं इसलिए राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर मीडिया से संवाद करने के लिए कार्यक्रम रखा गया।
वही पूर्व विधायक ने कहा कि देश और प्रदेश में सरकार बेहतर कार्य कर रही हैं।देश अच्छा चलने में सम्पूर्ण राष्ट्र प्रभावित हो रहा है। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालो पर अपनी बाते ओर पार्टी का पक्ष रखाएटिकट की दावेदारी पर उन्होंने कहा कि सबको अधिकार है अपनी दावेदारी करने का, पार्टी का अंतिम फैसला सभी को मान्य होता है, केदारनाथ विधानसभा में सब योग्य लोग रहते हैं।
इस मौके पर अगस्त्यमुनि नपंअ अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष शकुंतला जगवाण, सरला भट्ट, विजय लक्ष्मी पंवार, विक्रम नेगी, पूर्व महामंत्री अजय सेमवाल, बुद्धिबल्लभ थपलियाल, मंडल अध्यक्ष गंभीर बिष्ट, घनश्याम पुरोहित, वृजमोहन नेगी आदि मौजूद थे। प्रेस वार्ता कार्यक्रम का संचालन अजय सेमवाल एवं विक्रम नेगी ने किया।