रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पुलिस द्वारा दुधली के नागल ज्वालापुर गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत की जांच करते हुए, अवैध हथियारों की बिक्री के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर किया। जिसके पास से कई बंदूकें व काफी मात्रा में असलहा बरामद किया है।
दरअसल, बीती चार अगस्त को दुधली के नागल ज्वालापुर में मृतक राहुल पुत्र हुकम सिंह का शव, उसके निवास से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया था। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। शव के पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल व जिंदा कॉटेज भी बरामद हुए थे। जिसकी जांच में पुलिस को पता चला कि पिस्टल और कॉटेज मृतक ने कुछ ही दिन पहले खरीदे थे।
पुलिस ने जांच के दौरान आठ अगस्त सोमवार को मृतक राहुल को पिस्टल बेचने वाले आरोपी आलोक शौरी पुत्र जगमोहन शौरी निवासी धर्मपुरए देहरादून को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ ने आलोक शौरी ने बताया कि वह नशे का आदी था और 2005 में न्यू गोल्डन फ्यूचर सोसाइटी रिहैब सेंटर गुजराड़ा में रहता था, जिसके बाद बाहर आकर उसने काउंसलर का कोर्स किया और 2012 से रिहैब सेंटरों में काउंसलर का काम करने लगा।
उसने बताया की मृतक राहुल भी नशे का आदि था और वर्ष 2016 में रिस्पना पुल स्थित न्यू लाइफ लाइन केयर रिहैब सेंटर में काउंसलर का काम करने के दौरान उसकी मुलाकात राहुल से हुई। नशा मुक्ति केंद्र में रहने के दौरान उसका संपर्क शामली के रहने वाले आकाश नाम से युवक से हुआ।
आकाश ने आलौक शौरी से कहा कि वो उसे शामली से तमंचे लाकर दे सकता हैए जिसे वह देहरादून में ऊंचे दामों पर बेचकर खूब पैसा कमा सकता है। जिसके बाद आरोपी आलोक शौरी शामली से तमंचे लाकर देहरादून क्षेत्र में ऊंचे दाम में बेचने लगा।
आलोक द्वारा ही मृतक राहुल को 90,000 रूपए में एक देसी पिस्टल और पांच जिंदा कार्टेज दिए गए थे। जो मृतक राहुल के शव के पास से बरामद भी हुए थे। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह कुछ दिन पूर्व तक हर्रावाला में स्थित रिहैब सेंटर में काउंसलर का काम करता था और वर्तमान में देहरादून में फाइनेंस का काम कर रहा था।
इसी की आड़ में वो पिछले 1 साल से अवैध हथियारों का व्यवसाय कर रहा था। उसके पास से पुलिस को काफी मात्रा में तमंचे और कार्टेज मिले हैं। जिसमें वह पिस्टल भी शामिल है जो मृतक राहुल के पास मिला था और जिसे उसने आलोक को वापस कर दिया था।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने कहा कि पुलिस ने अवैध हथियार बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और मृतक राहुल की मौत की जांच जारी है। पुलिस ने बताया की आरोपी आलोक शौरी के पास से एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा बैरल, तीन पिस्टल 32 बोर, पांच जिंदा कार्टेज और 7 ब्लैक कार्टेज बरामद किए गए हैं।