रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग की दोनों विधानसभा सीटों पर आज दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने तहसील परिसर में अपना नामांकन रिटर्निग अधिकारी को सौपे।
1. 07 विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप रावत ने ऊखीमठ तहसील में रिटर्निग अधिकारी जीतेंद्र कुमार को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
वहीं 08 रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी महाबीर सिंह जगवाण ने रुद्रप्रयाग तहसील पहुंचकर रिटर्निग अधिकारी अर्पणा ढोडियाल को अपना नामांकन पत्र सौंपा।
रुद्रप्रयाग सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन करने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण मित्र महाबीर जगवाण ने कहा कि 21सालो बाद भी पर्वतीय राज्य अलग के जो सपने देखे गये थे उनपर अभी तक किसी भी सरकार ने जमीनी कार्य नही किया। जबकि राज्य बनने से पहले यहॉ पर्वतीय जिलो से ना तो पलायन होता था ना ही कृषि भूमि बंजर रहती थी।
उन्होंने कहा कि मूल निवास जैसे अधिकार को भी यहॉ के लोगों से छिन लिया गया, कृषि, बागवानी, स्वरोजगार की अपार सम्भावनाओं के होते हुए अभी तक ठोस नीति नहीं बन सकी।
महावीर जगवाण ने कहा कि मेरा चुनाव के दौरान मुख्य फोकस अपनी विधानसभा की मूलभूत जनसमस्याओं पर रहेगा, क्योंकि विधानसभा के प्रतिनिधि का उद्देश्य ही अपनी विधानसभा की समस्याओं का समाधान एवं विकास रहता है। उन्होंने बताया कि घर.घर जाकर सामाजिक राजनीति के लिए वोट मांगूगा, पार्टी या दल के विकास के लिए नहीं।