फोटो- बदरी-केदार मंदिर समिति मुख्यालय जोशीमठ मे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मे मौजूद बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व अन्य।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। भारत-चीन सीमा की अग्रिम चैकियो मे हिमबीरों ने तिरंग फहराकर 71वाॅ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। बदरी-केदार मंदिर समिति के मुख्यालय जोशीमठ मे समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल घ्वजा रोहण कर क्षेत्र व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।
71वाॅ गणतंत्र दिवस पूरे सीमंावर्ती क्षेत्र मे बडे ही धूम-धाम से मनाया गया। भारत-चीन सीमा की अग्रिम चैकियों मे तैनात हिमबीरों व सैन्य बलो ने अपनी-अपनी चैकियों मे घ्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया। बदरीनाथ एंव केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्यालय जोशीमठ मे समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने ध्वजारोहण कर क्षेत्र व प्रदेश वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनांए दी। मंदिर समिति मुख्यालय मे आयोजित इस कार्यक्रम मे धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अपर धर्माधिकारी सत्य प्रसाद चमोली, वेद पाठी रविन्द्र भटट, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, बरिष्ठ प्रशासिनक अधिकारी गिरीश चैहान, डब्बर ंिसह भुज्वांण, संदीप कपरूवाण ,राजेन्द्र सेमवाल, विराज विष्ट,संजय भटट,भूपेन्द्र रावत, कुलदीप भटट, सहित अनेक अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
जोशीमठ नगर मे पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने ध्वजारोहण किया तो ब्लाक मुख्यालय पर क्षेत्र प्रमुख हरीश परमार ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनांए दी। हाॅलाकि नगर मे शीतकालीन अवकाश के कारण स्कूल कालेज बद है वावजूद शिक्षको व कर्मचारियो ने अपने-अपने शिक्षण संस्थानो मे घ्वजारोहण व मिष्ठान वितरण कर गणतंत्र दिवस मनाया। केन्द्रीय विद्यालय जोशीमठ मे विद्यालय के प्राचार्य मंयक शर्मा ने घ्वजारोहण किया। तो तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अनिल कुमार चन्याल ने घ्वजारोहण कर 71वे गणतंत्र दिवस की शुभकामनांए दी।
जोशीमठ नगर क्षेत्र मे मौजूद सेना, आईटीबीपी, पर्वतारोहण एंव स्कीइंग संस्थान औली, सीमां सडक संगठन, थाना जोशीमठ मे विभागीय प्रमुख ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनांए प्रेषित की।












