फोटो- स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर हुई बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। स्वतंत्रता दिवस को धूम-धाम से मनाए जाने को लेकर हुई बैठक में आयोजन की रूप-रेखा तैयार की गई। शिक्षण संस्थाआंे व जन प्रतिनिधियों ने रखे सुझाव ।
स्वतंत्रता दिवस आयेाजन को लेकर यहाॅ नगर पालिका सभागार मे पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे तय हुआ कि यदि वारीश के कारण गाॅधी मैदान मे मार्च पास्ट नही हो सकेगा तो मार्च पास्ट एंव खेलकूद प्रतियोगिताएं रविग्राम मे प्रस्तावित स्टेडियम मे ही आयेाजित हेागे जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम गाॅधी मैदार के मंच पर ही आयेाजित किए जोएगे। बैठक मे प्रभात फेरी के दौरान ट्रैफिक ब्यवस्था को दुरस्त रखने के लिए थानाध्यक्ष से अपेक्षा करते हुए कहा गया कि गत वर्षो तक भी बैठक मे प्रभात फेरी के दौरान ट्रैफिक ब्यवस्था सुचारू रखने व प्रभात फेरी वाले मार्ग पर वाहनो की आवाजाही राकने का निर्णय लिया जाता है, लेकिन वावजूद उसके देखा गया कि प्रभात फेरी के दौरान वाइक सवार घुस ही जाते है इन पर सख्ती से रोक लगाने की अपेक्षा की गई।
पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सीमंात नगर जोशीमठ मे स्वाधीनता दिवस समारोह को भब्य रूप से मनाए जाने की पंरपरा रही है। इस परंपरा को आगे बढाते हुए आयेाजन को और भी भब्य रूप दिए जाने के लिए जो भी सुझाव आए है उन पर अक्षरस अमल होगा। उन्होने बैठक मे मौजूद शिक्षण संस्थाओ के प्रधानाचार्यो/प्रतिनिधियों तथा जनप्रतिनिधियो से स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयेाजन के लिए पूर्ण भागादारी सुनिश्चित करने की अपेक्षा की है।
नगर पालिका के ईओ एस0पी0 नौटियाल के संचालन मे हुई इस बैठक मे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले खूल-कूद, भाषण, चित्रकला, व सास्कृतिक कार्यक्रमो की रूप-रेखा तय की गई। बैठक मे नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के उप प्रभागीय वनाधिकारी टीसी शाही , ब्यापार मंडल जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती,,थानाध्यक्ष जेएस नेगी के अलावा वर्तमान एंव पूर्व पालिका सभासद सहित अनेक लोग मौजूद थे।












