हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में आयोजित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
कार्यशाला के समापन का कालेज के प्राचार्य डॉ.योगेन्द्र चन्द्र सिंह दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इस मौके पर प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि उद्यमिता पहाड़ी राज्य के भविष्य की आर्थिकी के लिए बेहतर है।इसके चलते उद्यमी भविष्य चुनौतियों से रूबरू हुए हैं। इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल डॉ.शंकर राम ने कार्यक्रम की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए कार्रवाई का ब्यौरा पेश किया। कार्यक्रम के जिला समन्वयक राजेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि उद्यमिता विकास का यह प्रशिक्षण निरंतर जारी रहेगा और इसके लाभार्थी का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इसमें स्थानीय उद्यमी संगीता बिष्ट,आनंदी सैजवाण,सोनी बोरा,मंजू इंडिया उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ ललित जोशी द्वारा किया गया। समापन समारोह में केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम के प्रधानाचार्य अजय घिल्डियाल,पीटीए अध्यक्ष महीपाल सिंह, समाजसेवी गोपाल सिंह फर्स्वाण, प्राध्यापक डॉ प्रतिभा आर्य, डॉ पुष्पा रानी, डॉ नीतू पाण्डे,मनोज कुमार, रजनीश कुमार डॉ खेमकरण सोमन डॉ सुनील कुमार डॉ निशा ढोढियाल सहित सभी प्रशिक्षु छात्र छात्राएं और कर्मचारी उपस्थित रहे।