
फोटो–
01- बदरीनाथ धाम मे प्रस्तावित मास्टर प्लान कार्यो का निरीक्षण करते प्रधानमंत्री के सलाहकार खुल्बे।
02-देश के अन्तिम गाॅव माणा मे ग्राम प्रधान मोल्फा खुल्बे का शाॅल ओढाकर सम्मानित करते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
बदरीनाथ/जोशीमठ।
प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे व पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बदरीनाथ धाम पंहुचकर प्रस्तावित मास्टर प्लान के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया।
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट मे शामिल बदरीनाथ धाम को मास्टर प्लान के तहत दीर्घगामी योजना के अनुरूप कार्यो को धरातल पर उतारने के लिए कवायद तेज हो गई है। अधिकारियों द्वारा मास्टर प्लान की कार्ययोजना फेेजवाइज तैयार करने के बाद अब पीएमओ ने भी बदरीनाथ मे सीधे दस्तक दे दी है। जिसके तहत बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे व उप सचिव श्री घिल्डियाल ने बदरीनाथ धाम मे बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। सलहकार ने मास्टर प्लान निमाण एजेन्सी से विन्दुवार चर्चा करते हुए बदरीनाथ धाम को संवारने के लिए बेहतर कार्ययोजना को मूर्तरूप दिए जाने के निर्देश दिए। श्री खुल्बे ने कहा कि मास्टर प्लान लागू करने से पूर्व पब्लिक डोमेन मे भी स्पष्ट किया जाना आवश्यक होगा कि बदरीनाथ धाम मे प्रस्तावित मास्टर प्लान की रूपरेखा क्या है, ताकि जो लोग सुझाव देना चाहते हो वे अपने सुझाव भी दे सके।
इस दौरान श्री खुल्बे ने बदरीनाथ धाम के नर और नारायण पर्वत पर प्रस्तावित कार्यो की भी जानकारी लेते हुए स्थलीय निरीक्षण किया।
श्री बदरीनाथ धाम मे सलाहकार श्री खुल्बे के निरीक्षण के दौरान उप सचिव श्री घिल्डियाल के अलावा पर्यटन सचिव दलीप जावलकर, डीएम हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक यंशवन्त चैहान, एसडीएम कुमकुम जोशी, तहसीदार प्रदीप नेगी, बदरीनाथ के एसएचओ सतेन्द्र सिंह, नगर पंचायत के ईओ सुनील पुरोहित सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बदरीनाथ धाम मे निरीक्षण से पूर्व सलाहकार श्री खुल्बे अधिकारियों के साथ सीधे देश के अंन्तिम गाॅव माणा पंहुचे। यहाॅ वे भगवान घंण्टाकर्ण मंन्दि मे दर्शन करने के उपरांन्त भीम पुल पंहुचे, और देश के अन्तिम चाय की दुकान पर चाय की चुस्की ली। माणा पंहुचने पर ग्राम प्रधान पीताम्बर सिंह मोल्फा ने श्री खुल्बे, श्री घिल्डियाल व अन्य अधिकारियों का शाॅल ओढाकर सम्मानित किया।









