डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल के बलिदान दिवस पर रखी गई थी, मूर्ति स्थापना और 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने की आधारशिला। नगर पालिका परिषद के वार्षिक सत्र में पारित हुए इस प्रस्ताव में 18 लाख की लागत से निर्माण कार्य किए जाएंगे।
शहीद दुर्गा मल्ल की जयंती के अवसर पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा भूमि पूजन कर कार्य का शिलान्यास किया गया था। डोईवाला नगर चौक पर शहीद दुर्गा मल्ल की मूर्ति स्थापना और सौ फीट ऊंचे तिरंगा झंडा लगने के लिए भूमि पूजन किया गया था।
जिसमें उन्होंने तीन महीने के भीतर कार्य समाप्त करने की बात कही थी, परंतु शिलान्यास हुए अब 5 माह का समय पूरा होने वाला है। बावजूद इसके भी निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाया।
अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने कहा की शहीद दुर्गा मल्ल की प्रतिमा और सौ फुट के राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना का कार्य गणतंत्र दिवस तक समाप्त करके नगर वासियों को सौंपने का प्रयास रहेगा।
बताया की मूर्ति और उसका आधार बन कर तैयार हो गया है, अब केवल दोनों को जोड़ना का कार्य शेष है। कहा की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस तक कार्यों के पूर्ण होने की संभावना हैं।