रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
जखोली: जनपद रूद्रप्रयाग के विकास खंड जखोली रणधार(बांगर) में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी सम्पूर्णानंद सेमवाल एवं कुलेन्द्र राणा के नेतृत्व लोगों ने योग,प्रणायाम और ध्यान करते हुए,स्वस्थ्य जीवन का संदेश दिया।
विश्व योग दिवस के अवसर पर समाज सेवी, भाजपा नेता कुलेन्द्र राणा ने कहा कि हम सब मिलकर संकल्प लें,कि हम अपने प्राचीन ऋषियों,मुनियों,तपस्वियों और पूर्वजों की पौराणिक विरासत,समृद्ध परम्परा को योग के माध्यम से निरन्तर अपने जीवन में अपनाएं,जिससे स्वस्थ जीवन,शुद्ध पर्यावरण ओर आसपास के माहौल को भी स्वच्छ बनाया जा सके।












