रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रूद्रप्रयाग: जनपद के तल्लानगपुर चौकी दुर्गाधार क्षेत्रातर्गत चोपता बाजार,दुर्गाधार,सतेराखाल मे चौकी प्रभारी योगेश कुमार द्वारा लोगो के साथ जनसंपर्क किया गया।इस दौरान चौकी प्रभारी योगेश कुमार द्वारा स्थानीय दुकानदारों,व्यापार मंडल के सदस्यो,जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के जनसामान्य के साथ मुलाकात कर उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों आदि का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए,तथा क्षेत्र की जनता से आपसी,सद्भाव,सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वो पर सतर्क दृष्टि रखने एवं किसी भी अवांछनीय गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की भी अपील की गई।इसके अलावा पूर्व में हिदायत देने के बावजूद भी अपने किरायेदारों का सत्यापन ना कराने पर 03 मकान मालिकों के दस दस हज़ार धनराशि की अदालती चालान की कार्यवाही भी की गई।चौकी प्रभारी द्वारा क्षेत्र के लोगों से अपील की गई कि बाहरी अनजान लोगों के घूमने पर तुरंत पुलिस को सूचना दे,साथ ही सड़को पर प्लास्टिक आदि कूड़े को ना डालें, अपने अपने दूकानों,होटलों,ढाबों के सामने कूड़ेदान अवश्य रखें।