फोटो- पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव मंन्दिर पंहुचे आईटीबीपी के डीजी ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। आईटीबीपी के डीजी सरजीत देशवाल ने किए भगवान कल्पेश्वर के दर्शन।
आईटीबीपी के डीजी श्री देशवाल ने हिमालय के पंचम केदार भगवान कल्पेश्वर के दर्शन/पूजन किए। श्री देशवाल अपने जोशीमठ व अन्य क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान पंच बदरी व पंच केदारों की धरती उर्गम पहंुचे। जहाॅ उन्होंने भगवान कल्पेश्वर मंन्दिर में जलाभिषेक किया।
कल्पेश्वर मंन्दिर मे पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव के आचार्य विजय सेमवाल व पुजारी दरबान सिंह नेगी ने डीजी श्री देशवाल को पूजन कराया। इस दौरान पुजारी दरबान सिंह नेगी ने कल्पेश्वर मंदिर परिसर मे एक सत्संग हाॅल निर्माण कराए जाने का आग्रह भी डीजी आईटीबीपी से किया। कल्पनाथ भ्रमण के दौरान रधुबीर सिंह नेगी के अलावा आईटीबीपी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बताते चले कि उर्गम घाटी मे विराजमान हिमालय के पंच केदारों मे एक भगवान कल्पेश्वर महादेव का पौराणिक मंन्दिर है यहाॅ भगवान शिव के जटा विग्रह का पूजन व जलाभिषेक का अलग ही महत्व है। श्रावण मास मे तो यहाॅ दूर-दूर से शिव भक्त पंहुचते है। अब कल्पेश्वर तक ही सडक मार्ग तैयार हो जाने के बाद शिव भक्त श्रद्धालुओ की संख्या मे भी आशातीत बृद्धि हो रही है। हिमालय के पाॅचों केदारों मे कल्पेश्वर महादेव का एक मात्र शिव मंन्दिर है जहाॅ वर्षभर कपाट खुले रहते है।