डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रविवार को स्थानीय पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के भानियावाला स्थित मलिन और सपेरा बस्ती में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाया। जिसमें लोगो को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशामुक्त राज्य की स्थापना में पुलिस को सहयोग प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आमजन को नशामुक्ति से सम्बन्धित पम्पलेट वितरित करते हुए उन्हें नशा न करने तथा नशे के उन्मूलन में अपना सहयोग देने की शपथ दिलाई गयी। इसके अलावा अपने आस पास नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के संबंध में कोई भी सूचना मिलने पर उसे तत्काल स्थानीय पुलिस को देने के लिए नम्बर उपलब्ध कराए। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने क्षेत्र में चिन्हित किये नशा पीडितो की काउसलिंग कर उनको नशे के दुष्प्रभाव व हानियो से अवगत कराया।