देहरादून। मालदेवता पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज एवं उत्तराखंड सरकार के सौजन्य से संचालित प्रोजेक्ट गौरव के तहत आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। जिसमें वित्तीय साक्षरता के प्रति ना केवल जागरूक किया गया बल्कि एनआईएसएम की लेवल-1 के प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज मुंबई से आए डॉ अंकुर अग्रवाल ने प्रशिक्षण अवधि में दिए गए वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत विभिन्न बिंदुओं को संक्षेप में पुनः समझाया। प्रो ज्योति खरे ने इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में डॉ सरिता तिवारी, पूजा रानी, अभय उनियाल, रोहित पंवार, देवांग रोहिला, गौरव जोशी, आयुष भंडारी, कुशाग्र कंसल, अंकित जुगरान आदि रहे।