रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
जखोली। समाजसेवी संस्था रुद्रा चेरीटेबल ट्रस्ट नई दिल्ली के सहयोग से विकासखण्ड जखोली के राजकीय प्राथमिक विद्यालय टेण्डवाल में 80 निर्धन छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल के द्वारा स्वाइटर वितरित की गयी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से ट्रस्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
शनिवार को क्षेत्र के राप्रावि टेण्डवाल में आयोजित स्वाइटर वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने क्षेत्र के राप्रावि टेण्डवाल,राप्रावि भणगा,राउप्रावि भणगा व जनता हाईस्कूल भणगा के करीब 80 निर्धन छात्र छात्राओं को ट्रस्ट की ओर से स्वाइटर वितरित की गयी।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने रुद्रा चेरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र में इस प्रशंसनीय कार्य करने के लिए ट्रस्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया है।उन्होंने ट्रस्ट से निकट भविष्य में क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के निर्धन बच्चों की भी हर सम्भव मदद करने का आग्रह किया है। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक दर्शन सिंह रौथाण ने मुख्य अतिथि प्रमुख प्रदीप थपलियाल सहित सभी अतिथियों व ट्रस्टियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंधवाल,अंशुल जगवाण,ट्रस्टी दिनेश कोठारी,सुनील कोठारी,सत्य प्रसाद कोठारी,शिव प्रसाद कोठारी,मुकेश कोठारी,जय कोठारी,दशरथ कोठारी,प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दर्शन सिंह रौथाण सहित कई अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित थे।