
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आखिर “हर हर नल-हर घर जल” योजना पर विभागीय अधिकारीयो की घोर लापरवाही के क्यो उठ रहे बार-बार सवाल-?
जनपद रुद्रप्रयाग के लगभग ज्यादातर गाँवो से लगातार जल जीवन मिशन हर घर जल,हर घर नल योजना की शिकायते सामने आ रही है,मगर जल संस्थान व जल निगम के अधिकारी आँख बन्द कर मजे ले रहे है,
भारत सरकार की महत्वपूर्ण इस योजना की जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है,लेकिन देखने सुनने वाला कोई नही.
रुद्रप्रयाग के दशज्यूँला महड गाँव निवासी समाज सेवी सुदर्शन सिंह नेगी ने जिलाधिकारी से विशेष अपील करते हुए,योजना के मानको की सही जानकारी आम जनता को सार्वजनिक करने की माँग की हैं——
सेवा में श्रीमान जिलाधिकारी महोदय रुद्रप्रयाग महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि जल संस्थान की दोहरी नीति के निम्न बिंदुओं पर विभागीय अधिकारी से स्पष्टीकरण करके सार्वजनिक करवाने की कृपा करें
1- हर घर नल-हर घर जल से कनेक्शन करने पर जल संस्थान की योजना से पानी देने पर ना तो स्रोत से पानी की क्षमता बढ़ायी गई,ना ही टैंक की क्षमता को बढ़ाया गया-?
जिस कारण जल पूर्ति होना असंभव हो गया है,साथ ही उसी क्षमता वाले पानी के लिए किसी के बिल दिए जा रहे हैं किसी पर बिल नहीं लिये जा रहे है-?
2- विभाग द्वारा ठेकेदार को मजदूरों का हेड बनाया गया है विभागीय जे़ ई की जिम्मेदारी का स्पष्टीकरण किया जाए,
3- ठेकेदारी प्रथा के मजदूरो की कार्य सीमा का उल्लेख किया जाए-यह मजदूर,वालमैन है,मजदूर हैं,या फीटर या बंधुआ मजदूर.
अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि इन बिंदुओं पर व अन्य कई समस्याओं को मध्य नजर रखते हुए विभागीय अधिकारियों की हो रही दोहरी नीति सुधारने व जनहित में कार्य करने के लिए आदेशित करवाने की कृपा करें
सुदर्शन सिंह नेगी/समाज सेवी
वही इस सम्बन्ध मे जल संस्थान के अधि.अभि.का कहना है कि जहा भी पुराने योजनाओ से पर्याप्त पानी उपलब्ध है वहाँ ऐसे कनेक्शन जुड़े परिवारों पर जल्द ही बिल बसूली किया जायेंगे.जिन भी गाँवो मे हर घर नल-जल योजना से गोसालो मे कनेक्शन दिये गए है उन्हे हटाने और ऐसे ठेकेदारो का भुगतान रोकने को कहा गया है.