
रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
श्री केदारनाथ धाम की आगामी वर्ष-2023 यात्रा को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया है।जिसको लेकर पशुपालन विभाग द्वारा विकास खंड स्तर पर घोड़े-खच्चरों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए पशु मालिकों को पशुओं के उचित प्रबंधन के संबंध में भी जागरुक किया जा रहा है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ.आशीष रावत ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में केदारनाथ धाम में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का विकास खंड स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण शुरू कर दिया गया है। साथ ही पशु स्वामियों को पशुओं के उचित प्रबंधन के संबंध में भी जागरुक किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अश्ववंशीय पशुओं में होने वाले ग्लैंडर्स रोग के निदान हेतु रक्त सैंपल भी एकत्रित किए जा रहे हैं जिन्हें परीक्षण हेतु ग्लैंडर्स प्रयोगशाला श्रीनगर भेजा रहा है।उन्होंने बताया कि अभी तक 200 से अधिक रक्त सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं तथा श्रीनगर प्रयोगशाला भेजे जाने की कार्यवाही गतिमान है।
ReplyForward
|