कमल बिष्ट।
कोटद्वार। एएसपी मनीषा जोशी आजकल पूरी तरह सक्रिय दिखाई दे रही हैं। गतमाह एएसपी जोशी द्वारा कोटद्वार कोतवाली में जो परिवर्तन करने का प्रयास किया है, वह इससे पूर्व किसी पुलिस अधिकारी द्वारा देखने को नहीं मिला। कोटद्वार की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी हो, यातायात व्यवस्था हो और समाज के आम आदमी से लेकर पुलिस कर्मियों के परिजनों के सुख.दुख में शामिल होना हो स्वयं आगे आकर शुरुआत की है।
इसी क्रम में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर थाना कोटद्वार में उपवा के तहत कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें पुलिसकर्मी तथा उनके परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे। पुलिस कर्मियों और उनके परिवारजनों व बच्चों द्वारा रंगारंग श्रीकृष्ण भक्ति से सराबोर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन कीर्तन किया गया।
कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर प्रथम बार थाना परिसर कोटद्वार में कृष्ण भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में एएसपी मनीषा जोशीए कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट एवं थाना कोतवाली के समस्त स्टाफए फायर सर्विस, यातायात पुलिस तथा पुलिस के सभी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारीगण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती मनीषा जोशी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं लगभग 12.00 बजे रात्री श्रीकृष्ण जन्म उत्सव भजन कीर्तन के पश्चात् आरती कर समापन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।











