डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि विस्तारा की फलाइट में बम है। एयरपोर्टकर्मी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 अक्टूबर को एक्स सोशल मीडिया पर यूजर ईडी ‘I wanna slit your threat’ यूजर नेम @mandaimassacre से एक संदेश पोस्ट किया जो कि हाय देयर आर बॉम्ब ऑन बोर्ड ऑफ द मैंशन प्लेन जिसमें तीनों फ्लाइट संख्या UK619 UK617, UK615 का होना अंकित है यह मैसेज देहरादून विमान पतन पर सीआईएसएफ सहित सभी एजेंसी को सर्कुलेट कर दिया गया। जिसमें विस्तारा की मुंबई से देहरादून, दिल्ली से देहरादून और बेंगलुरु से देहरादून आने वाली फ्लाइट शामिल है।
एयरपोर्ट बीटीएसी कंडक्ट हुई और नॉन स्पेसिफिक मैसेज करार कर दिया गया।उन्होंने बताया कि पोस्ट के तथ्यों की जाँच करने पर पोस्ट फर्जी व भ्रमक पायी गयी है लेकिन इसकी वजह से एयरपोर्ट पर संपूर्ण संचालन पूरी तरह बाधित हुआ तथा विमान पतन पर इसमें सभी यात्रियों एवं कर्मचारियों को अत्यंत असुविधा उत्पन्न हुई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।