प्रकाश कपरूवाण।
जोशीमठ,15 मई।
श्री नरसिंह जयंती के अवसर पर भगवान नरसिंह का प्रकटोत्सव बड़े ही धूम धाम से सम्पन्न हुआ, गौधुली बेला पर हुए इस भब्य धार्मिक उत्सव मे बड़ी संख्या मे देशभर के श्रद्धालु मौजूद रहे।
स्थानीय देवपुजाई समिति एवं बद्री केदार मंदिर समिति के सयुंक्त तत्वावधान मे प्रति वर्ष नरसिंह जयंती का भब्य आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आयोजन के मुख्य यजमान राज्यसभा सांसद नरेश वंसल थे।
प्रकटोत्सव से पूर्व श्री बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल एवं पूर्व धर्माधिकारी आचार्य जगदम्बा प्रसाद सती ने भगवान नरसिंह के रूपों का विस्तृत वर्णन करते हुए ज्योतिर्मठ,आद्य जगद्गुरु शंकराचार्य,व भगवान नरसिंह के महत्व के बारे मे महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए हजारों श्रद्धालुओं की जिज्ञासा को शांत किया।
इस धार्मिक समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य यजमान सांसद नरेश वंसल ने कहा कि उनकी प्रबल इच्छा थी कि वे अपनी सांसद निधि आवंटन की शुरुवात बद्रिकाश्रम क्षेत्र से करूं,और भगवान बद्रीविशाल व भगवान नरसिंह की अनुकंपा से यह अवसर भी मिला।
उन्होंने अपनी सांसद निधि से 10 लाख व वेतन से 1 लाख रुपये कुल 11 लाख रुपये की राशि बद्री केदार मंदिर समिति को एवं 10 लाख रुपये की राशि संस्कृत महाविद्यालय को दिए जाने की घोषणा की।
देव पुजाई समिति जोशीमठ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद नंबूरी के आग्रह पर सांसद श्री वंसल ने प्रस्ताव प्राप्त होने पर देव पुजाई समिति को उचित धन राशि दिए जाने की आश्वाशन दिया।
नरसिंह जयंती के अवसर पर महिलाओं की कीर्तन मंडली ने शानदार भजनों का गायन कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया था। समारोह मे बड़ी संख्या में स्थानीय जन प्रतिनिधि व संत समाज मौजूद रहे।