फोटो-खेल मैदान को लेकर धरने पर बैठे क्षेत्रवासी।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। स्टेडियम निर्माण की मंाग को लेकर धरना हुआ शुरू। जुलूस/प्रदर्शन के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
सीमान्त नगर जोशीमठ मे एक स्टेडियम की मांग को मनवाने के लिए अब युवावों को आंन्देालन व धरना-प्रदर्शन के लिए विवश होना पडा है। वो भी तब जब सूबे के तीन-तीन मुख्यमंत्री जोशीमठ मे स्टेडियम निर्माण की घोषणा कर चुके हो। ऐसे मे समझा जा सकता है, कि सरकारी तंत्र किस गति से राज्य के विकास मे सहभागी बन रहा है।
दरसअल जोशीमठ नगर के रविग्राम मे स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है, जिस भूमि पर स्टेडियम का निर्माण होना था उस भूमि को सिचांई विभाग ने विष्णुप्रयाग परियोजना के लिए अधिग्रहित की थी, बाद मे वह भूमि जेपी कपंनी के पास रही। परियोजना निर्माण के बाद जेपी कंपनी ने उक्त भूमि को उत्तराखंण्ड सरकार को वापस कर दी। उसके बाद कब वह भूमि पिडकुल के नाम हस्तान्तरित हुई इसका भी खुलाशा नही हुआ,, हॉलाकि पिडकुल की इसी भूमि पर पूर्व मे खेल विभाग 15लाख रूपये भी ब्यय कर चुका है, इस धनराशि से इस भूमि को समतल किया गया। लेकिन तब भी पिडकुल ने उक्त भूमि पर अन्य विभाग द्वारा धनराशि ब्यय किए जाने को लेकर कोई आपत्ति नही की।, और बाद मे पिडकुल ने उक्त भूमि को नागरिक उडडयन विभाग के नाम हस्तान्तरित कर दी।
स्थानीय जनमानस यही समझ बैठा था कि मुख्यमंत्रियों की घोषणा है तो निश्चित ही स्टेडियम का ही निर्माण होगा, लेकिन इस भूमि पर उडडयन विभाग हेली ड्रम बनाने की योजना पर काम करने लगा, जिसकी भनक लगते ही क्षेत्र के युवावों मे भारी नाराजगी देखी गई। और युवावों ने दलगत राजनीति से ऊपर खेल मैदान के लिए पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति का गठन कर आर-पार की लडाई का फैसला लिया। इस बीच बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने सघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी व भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश सती को देहरादून बुलाकर मुख्यमंत्री से भेंट कराई और मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को स्टेडियम निर्माण की कार्यवाही शीध्र करने के निर्देश जारी किए। स्टेडियम निर्माण के लिए उडडयन विभाग के नाम हो चुकी इस प्रस्तावित भूमि को खेल विभाग के नाम किए जाने के लिए उडडयन विभाग की अनापत्ति चाहिए, जो आज तक नही मिल सकी।
भूमि हस्तान्तरण की कार्यवाही मे लेट लतीफी को देखते हुए युवावो ने पहले तो राष्ट्रीय खेल दिवस का वहिष्कार किया और अब सोमवार से क्रमिक धरना शुरू कर दिया है।
क्रमिक धरने के पहले दिन संघर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी के नेतृत्व मे जुलूस-प्रदर्शन हुआ, एसडीएम को ज्ञापन सौपने के बाद धरना विधिवत शुरू हुआ। पहले दिन धरने पर बैठने वालों मे हरीश डिमरी, पुरूषोत्तम खंडूरी, भीम सिंह रावत,माधव प्रसाद डिमरी, दिनेश भुज्वांण, मनोज विष्ट, अरविन्द विष्ट, अभिषेक रावत, ओमप्रकाश डिमरी, दिनेश सिंह राणा, शिव प्रसाद सकलानी, ललित थपलियाल, विक्रम सिंह भुज्वांण,सन्तोष पंवार,सुधीर हिन्दवाल,गौरव बहुगुणा, मोहित, विजय, अकिंत, मुकेश, रोहित व सौरभ राणा सहित अनेक लोग प्रमुख है।












