रिपोर्ट:हरेंद्र बिष्ट
थराली। निर्माण खंड लोनिवि थराली में अभियंताओं एवं मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों की भारी कमी को दूर करने की मांग को लेकर ठेकेदार संघ थराली के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजधानी देहरादून में प्रमुख अभियंता से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
लोनिवि के प्रमुख अभियंता दीपक यादव से थराली ठेकेदार संघ के संरक्षण महावीर बिष्ट, किशोर घुनियाल, हर्षवर्धन शर्मा ने भेट कर उन्हें बताया कि वर्तमान में वर्तमान में निर्णय खंड लोनिवि थराली में सहायक अभियंताओं के चार पदों के विरुद्ध मात्र एक, कनिष्ठ अभियंताओं के 13 पदों के विरुद्ध मात्र दो ही अभियंता तैनात हैं। इसके अलावा मिनिस्ट्रयल कर्मचारियों के भी मात्र आठ से अधिक बाबूओं के पद रिक्त पड़े हुए हैं। जिससे थराली डीविजन के कार्य प्रभावित हो रहें हैं।इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा। लोनिवि चीफ ने प्रतिनिधिमंडल को जल्द ही थराली डीविजन में प्रयाप्त अभियंताओं एवं मजिस्ट्रियल कार्यकारियों को तैनात करने का आश्वासन दिया।











