प्रकाश कपरूवाण
बदरीनाथ/,जोशीमठ। कपाट बंद होने की तैयारियों के साथ ही बुधवार को श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति का श्री बदरीनाथ धाम स्थित कार्यालय समिति के मुख्यालय जोशीमठ मे शिफ्ट हो गया है।
बदरीनाथ से कार्यालय सामग्री एवं दस्तावेज जोशीमठ भेजे गये है।
मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हो रहे है, अब शीतकाल में मंदिर समिति से संबंधित सभी कार्य समिति के मुख्यालय जोशीमठ से संचालित होंगें।
इस अवसर पर उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत, प्रशासनिक अधिकारी विवेक थपलियाल, अवर अभियंता गिरीश रावत,वाहन प्रभारी जगमोहन बर्त्वाल,अतुल डिमरी, पूजा प्रभारी केदार सिंह रावत, संजय तिवारी, नरेन्द्र खाती, राजेंद्र पुरोहित, सुनील मैखुरी,मंजेश भुजवाण, मुकेश सती, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।