फोटो- विधायक महेन्द्र भटट।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट ने कहा कि मंगलवार देर सांय चमोली के प्रभारी मंत्री डा0धन सिंह रावत के नेतृत्व में सीएम से भेंट कर जोशीमठ में स्टेडियम निर्माण पर सकारत्मक निर्णय होगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष व रविग्राम के सभासद को देहरादून बुला लिया गया है।
सीमान्त पैनखण्डा जोशीमठ मंे एक स्टेडियम के निर्माण की मांग वर्षांे से की जा रही थी। जनता व युवा खेल प्रेमियांे की इस सकारात्मक माॅग को जायज समझते हुए पूर्व मंे दो मुख्यमत्रियों द्वारा जोशीमठ के रविग्राम में स्टेडियम निर्माण की सार्वजनिक घोषणाएं की गई थी। लेकिन अचानक स्टेडियम के लिए प्रस्तावित भूमि को नागरिक उडडयन विभाग के नाम अमलदरामद किए जाने से सीमान्त वासियों में भारी आक्रोश बढ गया। स्थिति को नजाकत को समझते हुए स्थानीय भाजपा प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री से दूरभाष पर वार्ताएं की। यही नही पिछले दिनो जोशीमठ-भविष्य बदरी भ्रमण पर पंहुचे चमोली के प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत को भी मौक पर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया था।
स्टेडियम को लेकर जोशीमठ की जनता व युवा खेल प्रेमियो की भावनाओं व रविग्राम मे स्टेडियम का ही निर्माण हो इसके लिए बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट व चमोली के प्रभारी मंत्री डा0रावत ने मुख्य मंत्री से मिलने का समय लिया। और विधायक भटट द्वारा भाजपा ग्रामीण मंण्डल अध्यक्ष जगदीश सती व रविग्राम के सभासद समीर डिमरी को देहरादून बुलाया गया है।
विधायक श्री भटट ने बताया कि देर सांय को मुख्य मंत्री से वार्ता का समय तय है और अवश्य ही सकारात्मक व जनभावनओं के अनुरूप परिणाम होगे।