हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली/गौचर।
कई विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के 72 वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर के पत्रकार सम्मेलन में नही आने पर पत्रकारों ने रोष व्यक्त करते हुए सम्मेलन के औचित्य पर प्रश्न उठाएं जिस पर अपर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
गौचर मेले के दौरान मंगलवार को डायट गौचर के सभागार में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के नही आने पर प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेंद्र रावत, अरूण मैठाणी, महिपाल गुसाईं,दिनेश जोशी, संजय कंडारी आदि ने कहा कि पत्रकार सम्मेलन में कई जिम्मेदार विभागों के जवाबदेही अधिकारियों के नही आने पर सम्मेलन का औचित्य समाप्त हो गया हैं।इस मौके पर पत्रकारों ने कहा कि कई विभागों के अधिकारियों के द्वारा जानबूझ कर पत्रकारों के फोन नही उठाते हैं। जिससे समाचारों के प्रकाशन पर विभागों का पक्ष प्रकाशित नही हो पा रहा हैं।इस पर एडीएम विवेक प्रकाश ने कहा कि सूचना के बावजूद जिस भी विभाग के अधिकारी सम्मेलन में नही आए हैं उनका नाम लिस्टिंग कर लिया गया है। इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।इस सम्मेलन के दौरान पत्रकारों ने प्रत्येक तीन महीनों में पत्रकार सम्मेलन आयोजित किए जाने की मांग भी उठाई गई।इस सम्मेलन में उद्योग विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन, कृषि, दुग्ध, जिला पूर्ति, सैनिक कल्याण,बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल निगम, जल संस्थान, लोकनिर्माण विभाग,पीएमजीएसवाई, पर्यटन, सिंचाई ,खनन विभाग,आदि विभागों ने अपने विभागों की जानकारी दी।इस मौके पर उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग एवं मेलाधिकारी गौचर संतोष पांडे ने मेले के संबंध में जरूरी जानकारियां दी।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी प्रश्न पत्रकार सम्मेलन में उठाएं हैं,उनकी हर संभव जानकारी दी पत्रकारों को दी गई। उन्होंने अधिकारियों को हर हाल में पत्रकारों के फोन उठाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना अधिकारी रवीन्द्र नेगी ने किया।इस मौके पर पत्रकारों को मेला कमेटी के द्वारा शौल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।