प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ। श्री बद्रीनाथ वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ की तीन दिवसीय खेल एवं सांस्कृतिक प्रीतियोगिता का समापन भाषण एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।
आज के कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय के कालिदास और वाल्मीकि वर्ग की टीम के वालीबाल फाइनल मैच के साथ हुआ। जिसमे कालिदास वर्ग की टीम विजयी रही ।
पर्यावरण और विकास में समन्वय विषय पर सीनियर वर्ग की भाषण प्रतियोगिता मे चयनित छात्रों ने अपने वक्तव्य को सभा के सम्मुख रखा ।
जूनियर वर्ग में अंतिम चयनित चार छात्रों ने छात्र जीवन मे अनुशासन का महत्व पर अपने विचार व्यक्त किये।
छात्रों ने कविता, श्लोक और एकल गीत और सामूहिक गान, नृत्य लोक गीत आदि विधाओ पर अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य अरविंद प्रकाश पंत ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल एवम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का बड़ा महत्व है। भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों को विस्तृत आयाम दिया जाएगा।
समापन समारोह में आचार्य वाणी विलाश डिमरी, श्रीकृष्ण मैठाणी, रेखा साह, ग़ौर सिंह खत्री, देवी प्रसाद भट्ट, जगदीश जोशी, पुष्पा कपरवान, प्रदीप पुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
तीन दिवसीय यह आयोजन खेल संयोजक देवी प्रसाद भट्ट व सांस्कृतिक संयोजक गौर सिंह खत्री के सफल संयोजकत्व में सम्पन्न हुआ।