डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के जन्म दिवस के अवसर पर लेखक गांव, थानों में एक वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्पर्श हिमालय चिकित्सालय एवं हिमालयीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में सौ से अधिक छात्र-छात्राओं, समाजसेवी तथा विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने रक्तदान किया।
स्पर्श हिमालय विवि के प्रशासनिक अधिकरी डॉ निशांत राय जैन ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक के जन्म दिवस पर गत वर्षों से संवेदना अभियान प्रारम्भ किया गया है जो निरंतर जारी है। रक्तदान-महादान के मंत्र के साथ संवेदना अभियान के तहत हर माह रक्तदान शिविरों का आयोजन किया है।
इस दौरान डॉ निशंक को बधाई देने के लिये साहित्यिक जगत से जुड़े अनेक साहित्यकार भी थे। हिमालय विरासत की ओर से आयोजित साहित्यकार से संवाद कवि सम्मेलन एवं बाल कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय थानों, रानीपोखरी व जौलीग्रांट के निजी स्कूलों के अनेको नन्हे बाल कवियो ने डॉ निशंक द्वारा रचित काव्य पर पाठ किया। देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताओं ने सभी का मन मोह लिया।
एनसीसी के कैडेट्स ने अपने जोशीले अंदाज में कविता पाठ याद कर श्रौताओं में खूब जोश भरा। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिये मंथन वेलफेयर सोसायटी, हिमालयी अजीविका एवं प्रशिक्षण संस्थान, राठ जागृति संस्था सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने 500 से अधिक फलदार एवं औषधीय वृक्षों का रोपण कर डॉ निशंक को बधाई दी।
सिंघवाल गांव, थानों एवं निकटवर्ती ग्रामीणों ने नागराजा मंदिर में भजन कीर्तन एवं भण्डारे का आयोजन किया। उन्होंने लेखक गांव की स्थापना को क्षेत्र की उन्नति का रास्ता बताया और इसके लिये लेखक गांव के संरक्षक डॉ निशंक की सराहना की। वहीं, उन्हें बधाई देने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का तांता लगा रहा।
इस अवसर पर पदमश्री डॉ आरके जैन, राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि , राज्यमंत्री सुभाष बर्तवाल, राज्यमंत्री डॉ जयपाल सिंह चौहान, पूर्व मेयर अनीता ममगाईं, नगर पालिका डोईवाला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व राज्यमंत्री अमी लाल बाल्मीकि, समाजसेवी राजन गोयल, अमरीश गर्ग, डॉ राम विनय, डॉ सविता मोहन, वीरेंद्र डबराल, नीरजा नैथानी, मंजू श्रीवास्तव, जगदीश बाबला आदि उपस्थित रहे।