रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
रुद्रप्रयाग – केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह मे महाराष्ट्र के एक दानी व्यक्ति द्वारा दान दिये गये सोने की प्लेटो की चमक फीकी पड़ने, को लेकर बड़ा बवाल गरमाया हुआ है.जहाँ 2 दिन पहले एक तीर्थ पुरोहित का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद गरमा गरम बहस शुरू हो चुकी हैै।
वहीं आज रुद्रप्रयाग मे कांग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने मुख्य बाजार सांकेतिक धरना देते हुए आवाज उठाई है कि जल्द सरकार एंव बद्री -केदार मन्दिर समिति केदारनाथ के गर्भ गृह में लगे सोने की जांच कराये,साथ ही जनता के सामने सत्य को लाये।
कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल ने कहा कि जिस दानदाता ने केदारनाथ मन्दिर के गर्भ गृह में सोने की प्लेटे लगाई है या तो उसने गड़बड़ किया है या सरकार व मन्दिर समिति के जिम्मेदार लोगों ने गड़बड़ किया है उन्होंने जल्द से जल्द सोने की फीकी पड़ी चमक का सच सामने लाने की माँग की है,साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से जल्द बीकेटीसी समिति को भंग करने की आवाज उठाई है।
रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने नारे बाजी करते हुए जल्द से जल्द सोने की जाँच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की माँग उठाई है,काँग्रेस कार्यकर्त्ताओ ने कहा जबतक सोने की चमक को लेकर सच सामने नहीं आता तबतक कांग्रेस पूरे प्रदेश में हल्ला बोल आंदोलन जारी रखेगी।












