रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – श्री केदारनाथ धाम मे 3 दिनों से हुई भारी बर्फबारी के कारण पैदल रास्ते पर कुबेर ग्लेशियर एंव भैरव ग्लेशीयर टूटने से मार्ग बंद हो गया है.इन स्थानों पर बर्फ हटाने के लिए मजदूर युद्ध स्तर पर कार्य मे लगे है.सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ पर SDRF व DDRF के जवान भी तैनात किये गये है.आज धाम मे सुबह से ही तेज धूप खिली है,जिससे हैली सेवाए शुरू हो चुकी है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में विगत दिनों से हो रही भारी बारिश एवं बर्फबारी के कारण कुबेर एवं भैरव ग्लेशियर के पास ग्लेशियर टूटने के कारण केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग आवाजाही हेतु बंद हो गया है।यात्रा मार्ग को खोलने के लिए अधिशासी अभियंता डी.डी.एम.ए.को अवगत करा दिया गया है,मार्ग को 11 से 12 बजे तक खोलने की पूरी कोशिशे की जा रही है.
ग्लेशियर टूटने से किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नही है। तथा केदारनाथ दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को पहले ही पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया था,
DDRF एंव SDRF की टीम यात्रियों की सुरक्षा हेतु यात्रा मार्ग के दोनो ओर तैनात है ।











